*
रेनवाल
रेनवाल के बधाल निवासी रामदेव लाल ताखर पुत्र जमनाराम ताखर को उत्कृष्ट पुलिस सेवा के लिए एसपीजी की तरफ डयूटी मेडल का सम्मान मिला है । ताखर प्रधानमंत्री के विशेष सुरक्षा दल में शामिल रहे है एवं वर्तमान सीआरपीएफ में दिल्ली में है , पीएम एसपीजी में 7 साल तक सेवा दे चुके रामदेव लाल 2006 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे एसपीजी ने ताखर को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए यह सम्मान दिया है ताखर को दिल्ली में एसपीजी के डायरेक्टर अरुण कुमार सिन्हा ने यह पुलिस मेडल सम्मान एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया , ताखर को सम्मान मिलने पर ग्राम के सामाजिक संगठनों एवं ग्रामीणों ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ।