*
*महावृक्षारोपण अभियान के तहत भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीकुमार लखोटिया,लखोटिया परिवार व ग्रामवासियों के सानिध्य में पूजा अर्चना के साथ हुआ एनएच 52 सालासर रोड़ पर वृक्षारोपण का कार्य*
*बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान की ओर से पीपल,बड़ व नीम के पेड़ लगाए गये - श्रीकुमार लखोटिया*
*लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) - राजस्थान - 31 - अगस्त - 2020*
बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान के सफलतापूर्वक दो साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित 11000 पौधे लगाने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत सोमवार एनएच 52 सालासर रोड़ पर पीपल,बड़ व नीम के पेड़ लगाकर वृक्षारोपण करने का कार्य किया गया।
यह जानकारी देते हुए बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान के सह - सयोंजक आकाश झुरिया ने बताया कि अभियान के सफलतापूर्वक दो साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित 11000 पौधे लगाने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत सोमवार को अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा के नेतृत्व व राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीकुमार लखोटिया व लखोटिया परिवार एवं ग्रामवासियों के सानिध्य में अन्नपूर्णा पीठम मंदिर स्थित एनएच 52 हाइवे सालासर रोड़ पर वृक्षारोपण का कार्य विधिवत रूप से पूजा अर्चना के साथ किया गया।
वृक्षारोपण कार्य का विधिवत शुभारंभ पंडित राजेंन्द्र कुमार के द्वारा पूजा अर्चना के साथ किया गया। इस दौरान ग्रामवासी झाबर ने सह पत्नी के साथ वृक्षारोपण किया।
इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीकुमार लखोटिया ने समस्त देशवासियों व युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि हम सभी देशवासियों को आगे से आगे आकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होंगे। ताकि देश मे फैल रहे पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सकें। इस दौरान लखोटिया ने बताया कि बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान की ओर से महावृक्षारोपण अभियान के तहत मंगलवार को भी वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा।
इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व भामाशाह श्रीकुमार लखोटिया,प्रेमलता लखोटिया,अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा,सह - संयोजक आकाश झुरिया,सम्पत बागड़ी,कुशाल जोशी,मयंक शर्मा,पंडित राजेन्द्र कुमार,हर्षवर्धन, सोनू,गिरिराज,मुकेश लाटा,राजेश ठाकुर,प्रभु मुखिया,प्रयाग कुमार दास,बनवारी माली,राकेश,राजू,पवन सैन सहित यात्रीगण व अन्य गणमान्यजन मौजूद रहें।