बिना विरोध सातलिया के युवक के परिवार से नाबालिग पक्ष का समझौता मामला किया रफा दफा

कुशलगढ़ बांसवाड़ा से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा


पाटन थाना क्षेत्र के हल्दुपाडा की नाबालिग ने प्रेम प्रसंग में डुबकर दी जान


बिना विरोध सातलिया के युवक के परिवार से नाबालिग पक्ष का समझौता 


बांसवाड़ा जिले के पाटन पुलिस थाना क्षेत्र के हल्दुपाडा गांव में रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय बुडवा में कक्षा 12 वी की छात्रा का शव स्वयं के कूए से मिलने के मामले में पाटन पुलिस ने शव का पीएम करा शव हल्दुपाडा परिजनों कौ सौंप दिया बताया जा रहा है कि छात्रा का समीप के सातलिया गांव में युवक से प्रेम प्रसंग का मामला था जहां चार दिन पूर्व ही युवक के घर गयी छात्रा को समझदार लोग समझाकर घर छोड़ आये थे जिससे वो तनाव में थी इसी को लेकर नाबालिग नै खुद अपने कुएं में जाकर गिर गयी शव आने से पहले ही बताया जा रहा है कि हल्दुपाडा के परिजनों ने किसी पर संदेह नहीं जताते हूए सातलिया युवक परिवार से आपसी समझौते के बाद शव का अंतिम संस्कार कर कोई नामजद रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई हालांकि किसी प्रकार का हंगामा या विरोध नहीं होने और शांति होने से पुलिस भी शव सौंपने के बाद मौके से दूर रही।


टिप्पणियाँ