हाड़ौती के युवा पत्रकार रवि सामरिया ऑल इण्डिया मीडिया एसोसिएशन के कोटा जिला प्रभारी निर्वाचित


 


हाड़ौती के युवा पत्रकार रवि सामरिया ऑल इण्डिया मीडिया एसोसिएशन के कोटा जिला प्रभारी निर्वाचित


 


कोटा। देश के पत्रकारों की आवाज एवं उनके हक और हितों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले ऑल इण्डिया मीडिया एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए। जिसके तहत भारत के 228 जिलों में ऑनलाइन मतदान हुआ। जिसमें कोटा के पत्रकार रवि सामरिया ने रिकॉर्ड मतों पर जीत हासिल कर जिला प्रभारी पद पर निर्वाचित हुए है। 


 


एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि (आइमा) सम्पूर्ण भारत में मीडिया का एक विशाल संगठन बनने की ओर अग्रसर है। जिसका उद्देश्य मीडिया के हितों की रक्षा के लिए ढाल बनकर खड़े रहना है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण भारत के हर राज्य में एसोसिएशन के 44 हजार से अधिक सदस्य हैं। जिन सभी का विवरण सहित वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। मीडिया की निर्भीकता, स्वतंत्रता और आर्थिक मजबूती में ही राष्ट्र एवं जन-जन का विकास निहित है। इसी के दृष्टिगत आइमा का गठन किया गया है ताकि मीडिया की निर्भीकता, स्वतंत्रता बरकरार रहे और मीडिया को आर्थिक अभावों का सामना न करना पड़े। 


 


इस अवसर पर उन्होंने नव निर्वाचित जिला प्रभारियों को बधाई देते कहां की हमें आशा ही नहीं अपितु दृढ़ विश्वास है कि वह आइमा के विस्तार एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे। जिला प्रभारियों की नियुक्तियों से इकाइयों के गठन की शुरुआत की जा रही है। जिला प्रभारी जिलों में इकाई गठित कराने में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सहयोग करने के साथ जिला कार्यकारिणी की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। 


 


 


टिप्पणियाँ