कुशलगढ़ बांसवाड़ा से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा
कुशलगढ़ क्षेत्र में भारी उमस के बिच बदला मौसम
बादलों की तेज गर्जना के साथ बारिश का दौर शुरू
कुशलगढ़ उपखंड सहित देहात में गुरुवार रात को दिन भर से भारी उमस के बिच रात नौ बजे करीब एकाएक मौसम का मिजाज बदला जहां बादलों की तेज गर्जना और बिजली की कड़कड़ाहट के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ बता दें कि कुशलगढ़ कोरोनावायरस रेड जोन होकर गत माह हुई बारिश से पकी पकाई फसलें नस्तेनाबुत हो चुकी है गरीब किसानों की कमर टूट गयी है पूरा क्षेत्र जनजाति इलाका होकर बारीश के चार माह को छोड़कर बाकी आठ माह मजदूरी पर पलायन की विवशता है ऐसे में कोरोना कहर से लोग घरों में है वहिं फसलें चौपट हो चुकी है ऐसे में रही सही कसर भी बारिश निकाल रही है ऐसे में भूमिपुत्र किसानों के माथे पर चिंता की लकीर यही है कि वे खुद क्या खाएंगे और माल मवेशियों को क्या खिलाएंगे।