कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के पातापोर गांव में 29 वर्षिय विवाहिता ने दो मासूम बच्चों को जहर देकर खुद फंदे पर लटकी

कुशलगढ़ बांसवाड़ा से बड़ी खबर जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा


कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के पातापोर गांव में 29 वर्षिय विवाहिता ने दो मासूम बच्चों को जहर देकर खुद फंदे पर लटकी


अन्देश्वर पंचायत के पातापोर गांव में सोमवार की घटना


मौके पर पहुंची कुशलगढ़ थाना पुलिस,तीनों के शव को बांसवाड़ा एमजी मोर्चरी रखवाया,फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं


कुशलगढ़ थाना क्षेत्र की अन्देश्वर पंचायत के गांव पातापोर में 29 वर्षिय विवाहिता ने सोमवार को अपने दो मासुम बच्चों को जहर देकर स्वयं फांसी के फंदे पर लटककर इहलीला समाप्त करने का मामला सामने आया है मिली जानकारी अनुसार मौके पर तीनों की मौत हो चुकी जहां सूचना पर कुशलगढ़ थाना सीआई प्रदीप कुमार मय जाप्ता सूचना पर पहुंचे तथा तीनों के शव का बांसवाड़ा एमजी मोर्चरी में रखवाया फिलहाल मौत और घटनाक्रम के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है मिली जानकारी अनुसार मृतका पारी पत्नि आशीष डामोर ने ये कदम उठाया जिसमें अपने नौ और चार वर्षिय नौनिहाल बच्चों को जहर देकर स्वयं फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी बताया जा रहा है कि मृतका के पति आशीष फिलहाल कुवैत देश में है ऐसे में पुलिस शव को बांसवाड़ा रखवाने के बाद जांच में जुटी है।


टिप्पणियाँ