सबसे पहले जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा जर्नलिस्ट कुशलगढ़ बांसवाड़ा
बांसवाड़ा जिला मुख्यालय के एमपी गुजरात सीमावर्ती कुशलगढ़ थाना क्षेत्र से गुजरात के वापी में मजदूरी करने गये दो युवको के लापता होने का मामला सामने आया है जिसकी सूचना जनतंत्र की आवाज को मिलने पर रिपोर्टर जगदीश चावडा ने परिजनो से सम्पर्क साधा मिली जानकारी अनुसार कुशलगढ़ थाना क्षेत्र की कलिंजरा पंचायत क्षेत्र के गांव मुवाल वसुनी निवासी सीआईबी इंफोरमर सुभाष डामोर ने बताया कि दिनांक 10 सितंबर को गांव के राजकुमार बारिया सहित राहुल पिता मलजी बारिया तथा मनोज पिता बादर बारिया मजदूरी करने कुशलगढ़ से वापी गुजरात निकले थे जहां भवन निर्माण में मजदूरी का काम अलग अलग सेठ के वहां करते थे घटना पांच दिन पुरानी है जहां काम कर वापस नहीं लौटने पर युवक राजकुमार ने गांव में सम्पर्क साधा तथा दोनों युवक के बारे में जानकारी जुटाई जहां परिजनों ने बताया कि दोनों युवक गांव घर नहीं लौटे जहां शनिवार को दोनों युवक के पिता मलजी पिता जिथिंग व बादर पिता रामहेंग ने अपने बेटों की गुमशुदगी की रिपोर्ट कुशलगढ़ थाने में लिखित दर्ज करायी वहि पुलिस दोनों युवकों की गुमशुदगी की रिपोर्ट पर जांच कारवाई में जुटी है।
फोटो कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के मुवाल गांव निवासी मजदूरी करने गये लापता युवक राहुल और मनोज