पाटन थाना क्षेत्र के खानापाडा में सेंधमारी कर चोरी की वारदात तीन किलो चांदी के जेवर और नकदी चोरी

कुशलगढ़ बांसवाड़ा से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा


पाटन थाना क्षेत्र के खानापाडा में में सेंधमारी कर चोरी की वारदात 



बांसवाड़ा जिला मुख्यालय के एमपी सीमावर्ती पुलिस थाना पाटन क्षेत्र के खानापाडा में गुरूवार बिति रात्रि को अज्ञात चोर सेंधमारी कर तीन किलो चांदी के जेवर सहित नकदी चुरा ले गये अज्ञात चोरों ने पास में मकान में सेंधमारी की लेकिन जाग होने पर भाग गये मिली जानकारी अनुसार खानापाडा निवासी जीवणा पिता हुरजी डामोर के घर तिजोरी में रखें तीन किलो करीब चांदी के जेवर ,तीन हजार नकदी सहित बाइक की बैटरी चुरा ले गए तथा पास में ही तोलसिंग पिता धीरजी डिंडोर के घर की दिवार में सेंधमारी कर अंदर घुसने का प्रयास किया लेकिन जाग होने पर भाग छूटे सूचना पर पाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई।


फोटो बांसवाड़ा के पाटन थाना क्षेत्र के खानापाडा में अज्ञात चोरों द्वारा की सेंधमारी


टिप्पणियाँ