पाटन थाना क्षेत्र के वरसाला में आकाशीय बिजली गिरने से दो मवेशियों की मौत

कुशलगढ़ बांसवाड़ा से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा



बांसवाड़ा जिला मुख्यालय के पुलिस थाना पाटन क्षेत्र में रविवार को तेज बारिश और हवा के बिच आकाशीय बिजली गिरने से घर के बाहर बंधे दो मवेशियों की मौत होने का मामला सामने आया है थाना क्षेत्र की नवगठित पंचायत वरसाला सरपंच भूरसिंह खराडी ने बताया कि रविवार दिन में मोरझरी निवासी वागु पिता वरसिंग की गर्भवती दो बकरियों को आकाशीय बिजली ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों मवेशियों की मौके पर मौत हो गयी स्थानिय सरपंच सहित ग्रामीणों ने आपदा राहत फंड से आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग भी रखी।


फोटो पाटन थाना की वरसाला पंचायत के मोरझरी में आकाशीय बिजली गिरने से हूई मवेशियों की मौत


टिप्पणियाँ