*।*
*जिला भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बुरड़क ने फीता काटकर किया मैच का शुभारंभ।*
दातारामगढ़ के राजस्व गांव पचार में मंगलवार को बैडमिंटल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमे अतिथि के रूप मे भगवान सहाय कुमावत (पूर्व ग्रामसेवक),ईश्वर लाल भोभरिया(सेवानिवृत्तBEEO), मालीराम कुमावत , मोहनजी भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बुरड़क, रामनिवास कुमावत, जयप्रकाश कुमावत ,मुकेश सांखला सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। पहला मुकाबला यसवंत दांतारामगढ़ ओर विशाल यादव आलीसर की बीच हुआ। जिसमें यशवंत दातारामगढ़ ने अलीसर के विशाल यादव को हराकर जीत हासिल की जिसके बाद जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष ने विजेता को मेडल प्रदान किया और कहा कि खेल हमारे जीवन शैली के आधार है समय समय पर खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से खेल प्रतियोगियों के टैलेंट को निखारा जा सकता है।