प्रदेश की खुशहाली के लिए किया हवन**प्रदेश की खुशहाली के लिए किया हवन*
*गायों को चारा एवं गुड खिलाया*
गोविंदगढ़ क्षेत्र के ग्राम राय सिंह का बास में राष्टीय बजरंग दल सेना के ग्रामीण युवामोर्चा धर्मरक्षा के जयपुर जिलाध्यक्ष पंडित अजय शास्त्री के सानिध्य में प्रदेश में खुशहाली के लिए हवन कर अमन चैन की कामना की एवं गौशाला प्रांगण में गायो को हरा चारा एवं गुड खिलाया गया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धर्मरक्षा पंडित अजय शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में कोरोना माहमारी के प्रसार को देखते हुए प्रदेश की खुशहाली के लिए हवन किया गया एवं गौशाला में गायो के लिए हरा चारा एवं गुड खिलाया गया ।
इस अवसर पर अजय शास्त्री, राहुल शर्मा,दीपक, विजय शर्मा,प्रहलाद महला सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।