राज्यसभा में गूंजा गहलोत सरकार का डंका सांसद नीरज डांगी ने उठाई बुलंदी से आवाज


 


आबुरोड! कांग्रेस के वरिष्ठ सांसदों ओर सी.पी. आई एवं समाजवादी पार्टी सांसदों ने भी डांगी की पीठ थपथपाई राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने आज राज्यसभा में अपने पहले संबोधन में राजस्थान सरकार द्वारा करोना काल के दौरान किए गए सराहनीय कार्यों और पूरे देश में सबसे मजबूती से करोना पर किए गए कार्यों की बात रखी नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी ने बताया कि आज राज्यसभा में अपने पहले संबोधन में राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने राजस्थान की गहलोत सरकार की इस महामारी के दौरान कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की राजस्थान की गेहलोत सरकार द्वारा किस तरीके से करोना से लड़ाई लड़ी जा रही है उसी के विपरीत केंद्र सरकार द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर भी अपनी प्रमुखता से बात रखी इतिहास में पहली बार किसी सांसद ने राजस्थान की इस तरीके से पैरों कारी कर धरातल की स्थिति को पूरे देश के सामने लाया है डांगी ने हर उस मुद्दे को उठाया जिस से गरीब मजदूर ओर मध्यमवर्ग उठाया की बात देश के सर्वोच्च सदन में सभी के सामने पहुंच सके इस अवसर पर डांगी के संबोधन के बाद राज्यसभा के वरिष्ठ सांसद जयराम रमेश आनंद शर्मा कैसी वेणुगोपाल पीएल पुनिया डॉ. अमीयाग्निक समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन सी.पी.आई नेता विनोद विश्वास ने भी प्रशंसा करते हुए सांसद डांगी की पीठ थपथपाई डांगी के संसद में उठाये मुद्दों को आज दिनभर स्थानीय कांग्रेस अध्यक्ष अमितजोशी पूर्व नेता प्रतिपक्ष जे.पी सिंह सेवादल अध्यक्ष सुरेन्द्र छावरा जिला प्रवक्ता ललित सिंह सांखला उपाध्यक्ष राजेश गहलोत ने स्थानीय सोसल मीडिया पर चलाकर जागरूकता बड़ाई ओर ख़ुशी जाहिर करी ll 


टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
नायक समाज नवयुवक मंडल की बैठक श्री पाबु जी महाराज के झण्डे को लेकर संपन्न हुई!
चित्र