रींगस नगर पालिका द्वारा फिनायल व डीडीटी का छिड़काव

कोविड 19



 


 कॉविड 19 मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर पालिका रींगस की प्रशासक व अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी के निर्देश के बाद नगरपालिका की सफाई टीम ने विभिन्न वार्डों में फिनायल व डीडीटी छिड़काव का अभियान मंगलवार से शुरू किया ।


 


नगरपालिका के जमादार रमेश कुमार के निर्देशन में पालिका के सफाई दस्ते ने वार्ड नंबर 21 के सिटी बस स्टैंड से यह अभियान शुरू किया।


 जो पुरानी एसबीआई बैंक होते हुए सीताराम जी मंदिर मार्ग गाड़िया लुहार कॉलोनी श्याम जी का मोहल्ला राजा पार्क क्षेत्र शारदा स्कूल मार्ग मस्जिद क्षेत्र होते हुए आगे तक जारी रहा।


टिप्पणियाँ