शारीरिक शिक्षक सुरेश कुमार की प्ररेणा से लगाये विधालय में यूवा टीम ने सेकडों पोधे।


अभियान अभी भी लगातार जारी ।


 


उदयपुरवाटी के पास गांव मण्डा़वरा के नवयुवको ने राज्य सरकार द्वारा पोधा लगाओ अभियान के तहत श्री शिवलाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डावरा के शारीरिक शिक्षक सुरेश कुमार की प्रेरणा से प्रभावित होकर गांव यूवा रामस्वरूप वर्मा,पंकज मीणा,सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश खारड़िया आदि ने काफी समय से बंद पड़े वार्ड नं 05 मे स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मण्डावरा में लोकडाउन के दौरान विधालय की साफ सफाई करके 105 पोधे लगाएं और इस अभियान को जारी रखने के लिए एक नई मुहिम छेड़ी है कि जिस भी यूवा का जन्मदिन होता है वो अपने जन्मदिन पर विधालय में एक पोधा लगाता है और उसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी भी लेता है यूवाओ ने पेड़-पोधो के लिए पाइप लाइन लगा रखी है जिसे आसानी से पोधो में पानी लगाया जा सकें । इस मुहिम में भवानी,लालचंद,महेश,देवेन्द्र पंकज,हरिश,सन्दिप,शिम्बू,सोनू,आदि यूवाओ की भूमिका सक्रिय रहीं हैं।


टिप्पणियाँ