विधायक मालवीया ने आनंदपुरी क्षेत्र माही की जर्जर और खस्ताहाल नहरों प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए


छाजा आनंदपुरी बांसवाडा जनतंत्र आवाज रिपोर्टर राजदीप सिंह छाजा


आनंदपुरी पंचायत समिति के सभागार में सोमवार को आयोजित सरंपचों और ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक में बागीदौरा विधायक महेन्द्र जीत सिंह मालवीया ने आनंदपुरी क्षेत्र में माही की जर्जर और खस्ताहाल नहरों प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं विधायक मालवीया ने कहा कि11 सितंबर को माही विभाग के एसई तथा जिला परिषद के सीओ के साथ बैठक उक्त मुद्दे पर चर्चा कर कार्य योजना बनाने की बात कही इस दौरान विकास अधिकारी कैलाश गर्ग, निर्वतमान प्रधान धर्मिष्ठा पटेल, मोहनलाल सुन्द्राव, हरिशंकर देवतरा, संतोष पटेल, हकरीया भाई, मोहन लाल ताबियार आदि मोजूद थे यह जानकारी गोल्डन सिंह छाजा दि


टिप्पणियाँ