*यशवंत ने जीता बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला*
*हेमराज को हराकर यशवंत बना पचार बैडमिंटन टूर्नामेंट का विजेता*
एन आर मनोहर
दांतारामगढ़ के राजस्व गांव पचार में वीर तेजा मंडल की ओर से आयोजित पचार बैंडमिटन प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में यशवंत ने हेमराज को हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। आयोजकों ने बताया कि खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सभी बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । तीन दिन चली प्रतियोगिता के अंतिम दिन को फाइनल मुकाबला हुआ। फाइनल मुकाबला यसवंत चौधरी दांतारामगढ़ ओर हेमराज योगी दांतारामगढ़ के बीच हुआ यसवंत चौधरी दांतारामगढ़ ने फाइनल मुकाबला जीता और प्रथम पचार बैडमिंटन प्रतियोगिता की ट्रॉफी अपने नाम की। इस अवसर पर युथ पावर कौचिंग के संचालक प्रमोद कुमावत ,सुभाष कौचिंग के संचालक मोहन कुमावत, आशीर्वाद किड्स एकेडमी के संचालक जयप्रकाश कुमावत ,मोती कुमावत , भगवान सहाय कुमावत (पूर्व ग्रामसेवक) भोलूराम लाम्बा, कार्यकर्ता हेमंत ,अनिल रितुराज, पवन ,धर्मन्द्र ,गजेंद्र ,महेंद्र ,मनीष , अरविंद, सुभाष और गांव के गणमान्य लोगों ने विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी ,मेडल व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।