सामाजिक बातचित की मांग पर अंडे परिजन,दूसरे दिन भी नही हो पाया शव का पीएम

 कुशलगढ़ बांसवाड़ा

सामाजिक बातचित की मांग पर अंडे परिजन,दूसरे दिन भी नही हो पाया शव का पीएम

पाटन थाना नाल दरगाह में रविवार को सारण के युवक के शव मिलने का मामला 

बांसवाड़ा जिले के पुलिस थाना पाटन क्षेत्र के नाल दरगाह में रविवार को सारण के युवक का शव बाइक के साथ मिलने के मामले में दूसरे दिन भी शव का पीएम नहीं हो पाया बताया जा रहा है कि मृतक मुकेश के परिजन ससुराल पक्ष गोवाडी के लोगों से सामाजिक रिति रिवाज से बातचीत की मांग करने लगे वहि मृतक के पिता धीरा कटारा ने मौके पर शव के पास मिली बाइक के मालिक और ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए बांसवाड़ा एसपी कार्यालय और जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे वहि पुलिस ने भी परिजनों से पीएम कराने की समझाइश की लेकिन राजी नहीं हुए इस बारे में पाटन थानाधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि सारण के युवक के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है युवक के पिता ने गोवाडी के ससुराल पक्ष के खिलाफ षड्यंत्र पूर्वक बुलाकर हत्या का आरोप लगाते हुए बांसवाड़ा रिपोर्ट दी है बांसवाड़ा एसपी साहब के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी‌ मृतक युवक मुकेश के शव को कुशलगढ़ से बांसवाड़ा एमजी डिप फ्रीजर में रखवाया है।

टिप्पणियाँ