श्री गोपाल जी,
जनतंत्र की आवाज
जयपुर,,
*आमंत्रण : आप के समाज के लिए किए उत्कृष्ट कार्यों के सन्दर्भ में आपका सम्मान पीपीआईद्वारा किया जा रहा है,अतः समय पर पधार कर समारोह की शोभा बढाये* ,,,,
विषय --- पीरियोडिकल प्रेस ऑफ़ इंडिया (राजस्थान इकाई ) द्वारा पत्रकारों व सामाजिक विभूतियों का सम्मान समारोह व प्रदेश कार्यकारिणी विस्तार
महोदय,
पीरियोडिकल प्रेस ऑफ़ इंडिया (पीपीआई ) पत्रकारों के हितों की रक्षा व सम्मान के लिए विगत कई सालों से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका रही है और आज पत्रकारों के अग्रणी संगठन के रूप में उभर सबके सामने प्रस्तुत है।
उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में निवेदन है कि पीपीआई आगामी रविवार को पत्रकारों व समाज मे उत्कृष्ट योगदान देने वाली सामाजिक हस्तियों को इस समारोह के अन्तर्गत सम्मानित करने जा रही है,।
जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में आपकी उपस्थिति अनिवार्य है।
आशा है आप इस समारोह में अध्यक्ष के रूप में अनुमति प्रदान कर कार्यक्रम की शोभा बढायेगे।
निवेदक,
सन्नी आत्रेय,भरत शर्मा,पन्नालालशर्मा
अध्यक्ष, महासचिव उपाध्यक्ष
पीरियोडिकल प्रेस ऑफ़ इंडिया
( पीपीआई )
दिनांक: 28 फरवरी 2021( रविवार )
समय : 11 से 1 बजे (पश्चात भोजन)
पता: कनक पैलेस,बजरी मंडी रोड, वैशाली नगर (पश्चिम) जयपुर