रामदेव युवा संघर्ष समिति देलदर द्वारा सन्त शिरोमणी श्री रविदास जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया।
✍️ दिनेश मेघवाल
आबुरोड! आज के कार्यक्रम में योगीराज श्री वीरनाथ जी महाराज का सानिध्य रहा कार्यक्रम में श्री शांतिलालजी भूतगांव का आतिथ्य रहा समिति के अध्यक्ष जीवाराम सूर्याल ने सन्त श्री रविदास जी महाराज के जीवनी पर प्रकाश डाला।
आज के कार्यक्रम में समिति के कोषाध्यक्ष मगन लाल डांगी, ओमप्रकाश सूर्याल, प्रकाश जी नांदिया, कल्पेश सूर्याल प्रहलाद जी वराडा चेवाग जावाल, महेश जावाल आदि मौजूद रहे।