आनंदपुरी में ग्राम विकास अधिकारियों के रिक्त पद भरने, वेतन विसंगति दूर करने की मांग
-ग्राम विकास अधिकारी30जनवरी से कर रहे हैं सत्याग्रह आदोंलन, प्रधान को ज्ञापन सौंपा
आनंदपुरी बांसवाड़ा जनतंत्र की आवाज रिपोर्ट राजदीप सिंह छाजा
आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र में सोमवार को राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ की सत्याग्रह आदोंलन कि तहत संवर्ग के मांग पत्र को पूर्ण करवाने के लिए 30जनवरी से शहीद दिवस के दिन से सत्याग्रह आदोंलन सरकार के ध्यानाकर्षण एवं सकारात्मक कार्यवाही के लिए सत्याग्रह आंदोलन के विशेष रूप में ग्राम विकास अधिकारी संदर्भ कि वेतन विंसगति दुर करना, रिक्त पदों पर भर्ती, समयबद्ध पदोन्नति एवं मांग विधिक मांगों को पूर्व जिसे ,8वर्ष,16वर्ष,24वर्ष एवं32वर्ष की सेवा पर पदोन्नति पद का वेतनमान स्वीकृत करना, ग्राम विकास अधिकारियों के स्वैच्छिक जिला कैडर परिवर्तन करना, डीआरडीए कर्मियों को नियमित करना कांग्रेस के घोषणा पत्र(नीतिगत दस्तावेज)के बिन्दु संख्या25.02में सभी पदोन्नतियों टाइम स्केल के आधार पर करना।जिसमें सबन्धित होकर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के द्वारा मुख्यमंत्री के ध्यानाकर्षण हेतु राष्टपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस 30जनवरी से चरणबद्ध तरीके से सत्याग्रह आंदोलन का निर्णय किया था। जिसमें द्वितीय चरण मुख्यमंत्री के नाम प्रधान हरिशंकर देवतरा को ज्ञापन दिया गयाहै ।ग्राम विकास अधिकारी अवकाश के दिन,, 1051,, सत्याग्रह यज्ञ का आयोजन कर सरकार को ध्यान आकर्षक करेंगे।अंगामी चरणों में सत्याग्रह आंदोलन अपनी मांगों के लिए चलता रहेगा।आदोंलन के तृतीय चरण में राजकीय अवकाश के दिन फरवरी माह के6,13,20 फरवरी को प्रदेश के समस्त 352 पंचायत समितियों मुख्यालय पर "सत्याग्रह यज्ञ "का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया ।इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहनलाल ताबियार, सरपंच संघ अध्यक्ष हवजी भाई,हकरीया भाई, ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार डोडियार, जिला प्रतिनिधि जगदीश कटारा, मानसिंग कटारा, प्रकाशचन्द्र मंसार, जयदीप त्रिवेदी, कालुराम डामोर, महेन्द्र वडेरा, कमलाशंकर ,भँवर सिंह चौहान, पुष्पा देवी, कल्पना, गीता आनंदपुरी ब्लॉक के विकास अधिकारी ने ज्ञापन दिया।