पीरियोडिकल प्रेस ऑफ़ इंडिया का सम्मान समारोह व कार्यकारणी विस्तार कार्यक्रम आज
पत्रकार व सामाजिक विभूतियों को किया जाएगा सम्मानित
पीरियोडिकल प्रेस ऑफ़ इंडिया (राजस्थान इकाई ) के तत्वावधान में आज 11 बजे से कनक पैलेस,बजरी मंडी रोड, वैशाली नगर (पश्चिम) जयपुर में पत्रकारों व सामाजिक विभूतियों का सम्मान समारोह व प्रदेश कार्यकारिणी विस्तार कार्यक्रम आयोजित होगा !
पीरियोडिकल प्रेस ऑफ़ इंडिया के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय ने बताया कि कार्यक्रम में पत्रकारों व समाज मे उत्कृष्ट योगदान देने वाली सामाजिक हस्तियों को इस समारोह के अन्तर्गत *समाज रत्न*सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है !
आत्रेय ने बताया कि (पीपीआई ) संघटन हमेशा पत्रकारों के हितों की रक्षा व सम्मान के लिए विगत कई सालों से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका रही है और आज पत्रकारों के अग्रणी संगठन के रूप में उभर सबके सामने प्रस्तुत है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.सुरेंद्र शर्मा के साथ राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी मौजूद रहेगी !