झुंझुनूं।राज्यस्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में झुंझुनूं जिले की जूनियर बालिका कबड्डी टीम ने जीता कांस्य पदक,
47 वी जूनियर बालिका- बालक कबड्डी प्रतियोगिता जालौर सांचौर में 25 फरवरी से 28फरवरी तक आयोजित हुई, कबड्डी प्रतियोगिता में झुंझुनूं जिले की बालिका कबड्डी टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक व 22222 का नगद पुरस्कार राशि जीती, सम्मान समारोह में राजस्थान कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत के मुख्य अतिथि व जालौर कबड्डी संघ के पदाधिकारियों ने टीम का सम्मान किया। टीम प्रभारी सुश्री शर्मिला, टीम कोच सुरेश कुमार शारीरिक शिक्षक मंडावरा व कबड्डी कोच विजेंद्रसिंह बिजारणियां थे।कांस्य पदक जीतने पर जिला कबड्डी संघ,झुंझुनूं व खेल प्रेमियों ने बधाई दी।