स्टेशनरी प्रदान कर विद्यार्थियों का किया प्रोत्साहन
गनेश्वर: राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, गणेश्वर के इक्कीस विद्यार्थियों को
नीमकाथाना अस्पताल के पीएमओ डॉ जी एस तंवर की धर्मपत्नी पूनम कंवर द्वारा स्टेशनरी प्रदान की गई।
कक्षा 6 से 12वीं तक की परीक्षाओं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 21 विद्यार्थियों का पूनम कंवर द्वारा स्टेशनरी प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही, उनके द्वारा एक जरूरतमंद छात्रा को इलेक्ट्रिक लैंप, इन्वर्टर बल्ब व अध्ययन सामग्री भी प्रदान की गई।
उल्लेखनीय है कि डॉ जी एस तंवर भी प्रदेश में एक सेवाभावी व समर्पित चिकित्सक के रूप में लोकप्रिय हैं। वे प्रतिवर्ष विभिन्न सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का प्रोत्साहन करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, गौसेवा व अन्य कई सामाजिक सेवाओं में भी सक्रिय भूमिका अदा करते हैं।