कुशलगढ़ के नान कमांड खेड़ा धरती मे फरवरी माह में ही देहात में गहराने लगा पेयजल संकट

 बांसवाड़ा राजस्थान से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा

कुशलगढ़ के नान कमांड खेड़ा धरती मे फरवरी माह में ही देहात में गहराने लगा पेयजल संकट



जुगाड गाड़ी चलाकर पानी खींचकर लाने लगे क्षेत्रवासी

बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उपखंड के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र में फरवरी माह के समाप्त होने से पहले ही पेयजल स्रोत जवाब देने लगे हैं वहिं पेयजल की किल्लत अभी से होने लगी है ।बारिश की सीजन के चार माह छोड़कर बात की जाए तो जनजाति इलाके की जनता आठ माह पलायन पर रहकर मजदूरी कर अपना गुजारा चलाते ।गर्मी की सीजन की दस्तक शुरू हो चुकी है ऐसे मई व जून में भीषण गर्मी में पीने के पानी का संकट और विकट हो जाता है ।खेड़ा धरती में डेढ़ दर्जन से अधिक पंचायत होकर चौरासी राजस्व गांव के साथ पचास हजार से अधिक आबादी वाला इलाका है बंधी बस्ती और कस्बो में भी पानी का संकट अभी से विकट है ग्रामीण जन एक से दो किमी दूर चलकर सीर पर उठाकर तो गाड़ी का जुगाड करके पानी ढोकर अपनी मवेशियों की प्यास बुझाने का जतन करते अभी से नजर आने लगे हैं यहां बता दें कि कुशलगढ़ विधानसभा 166 में प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार ने 800 रूपये के करीब पेयजल योजना का बजट दिया था जिसका काम प्रगति पर है जिसे पूरा होने में दो वर्ष के करीब और समय लगना है ऐसे में जैसे तैसे ग्रामीण जन अभी से पीने के पानी की बड़ी समस्या से सामना कर अपनी प्यास बुझाने का जतन करने की मजबूरी है।

फोटौ विडियो कुशलगढ़ के नान कमांड घाटा क्षेत्र के बावलियापाडा गांव में जुगाड की गाड़ी में घर से एक किमी दूर से पीने का पानी भरकर और ढोकर लाते पिता सहित बच्चे

टिप्पणियाँ