कोटेशन आमंत्रण कैंसिल किए जाने की मांग माकपा ने उपायुक्त व सीएचसी प्रभारी से की

 *चंदवा सीएचसी में रात में कोटेशन आमंत्रण की सुचना*


*सुबह मे कोटेशन*


*कोटेशन आमंत्रण कैंसिल किए जाने की मांग माकपा ने उपायुक्त व सीएचसी प्रभारी से की है*



*चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अस्पताल भवन का शौंद्रीकरण करने,भवन की खिड़कियों में जाली लगाने, अस्पताल परिसर के चारदिवारी का रंग रोगन करने, आकस्मिक कक्ष के बाहरी हिस्से में पिने की पानी की व्यवस्था करने सहित अन्य कार्य किए जाने को लेकर चंदवा सीएचसी कार्यालय से दिनांक 25 फरवरी 2021 की शाम को कोटेशन आमंत्रण की सुचना सार्वजनिक की गई है, जिसमें 26 फरवरी 2021 को डांक के द्वारा अथवा कार्यालय में कोटेशन जमा करने की बात कही गई है, जारी पत्र में 19 फरवरी से 26 फरवरी तक कोटेशन जमा करने को कहा गया था, लेकिन यह पत्र एक सप्ताह तक सार्वजनिक नहीं किया गया विलंब से कोटेशन आमंत्रण की सुचना प्रकाशित किए जाने से कई लोगों को समय पर जानकारी नहीं मिल पाई है, सुबह में कोटेशन जमा लेने के लिए*

*रात में कोटेशन आमंत्रण की सुचना दिए जाने से कई तरह की चर्चाएं हो रही है, माकपा ने आज दिनांक 26 फरवरी 2021 को जमा होने वाले कोटेशन आमंत्रण को कैंसिल करने की मांग उपायुक्त व सीएचसी प्रभारी नंदकुमार पांडे से की है*

टिप्पणियाँ