कुशलगढ़ रेंज के वनखंड गल्धर प्लाटेंशन में लगी आग

 कुशलगढ़ बांसवाड़ा से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा

कुशलगढ़ रेंज के वनखंड गल्धर प्लाटेंशन में लगी आग



दमकल और वन विभाग की टीम सूचना पर पहुंची मौके पर 

एक घंटे की मशक्कत से पाया आग पर काबु

तारफेंसींग प्लाटेंशन में 300 से अधिक पौधे जलकर राख

बांसवाड़ा जिले की क्षेत्रिय रेंज वन क्षेत्र कुशलगढ़ के वनखंड गल्धर छोटी में कोठारिया तालाब से आगे तार फेंसिंग प्लांटेशन में बुधवार दोपहर को अचानक आग लगने से खलबली मची गयी जहां सूचना पर मौके पर कुशलगढ़ नगरपालिका से दमकल पहुंचा साथ ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची जहां काफी मशक्कत के बाद एक घंटे में आग पर काबू पाया गया बताया जा रहा है पूर्व रेंजर घनश्याम सिंह सिसोदिया के कार्यकाल में लाखों रुपए की लागत से प्लाटेंशन स्थापना होने के बाद तार फेंसिंग का काम हुआ था जहां तीन सौ से अधिक पेड़ पौधै जलकर राख हो गये वहिं तार फेंसिंग होने से दमकल ने रोड से आग बुझाई वहिं वन कर्मियों ने बाकी आग बुझाने का जतन किया आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है ऐसे में तार फेंसिंग प्लांटेशन में आग लगने पर भी सवालिया निशान लगे हैं

टिप्पणियाँ