तांत्रिक के झांसे में फंसकर शख्स ने गंवाए 2.74 लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार*

 *तांत्रिक के झांसे में फंसकर शख्स ने गंवाए 2.74 लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार*

*बाड़मेर(राजस्थान)*

पंजाब के तांत्रिक ने बाड़मेर के जोगाराम को तांत्रिक झांसे में फंसा कर परिवार सदस्य के मौत होने या बड़ा नुकसान होने का डर दिखाकर 2.74 लाख रुपए हड़प लिए. गुड़ामालानी पुलिस ने पीड़ित जोगाराम की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.अब पुलिस ने आरोपी को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार कर उसे गुड़ामालानी लेकर आई है. साथ ही, मामले में आरेापी से गहन पूछताछ चल रही है.

जानकारी के मुताबिक, 10 जनवरी को जोगाराम पुत्र अर्जुनराम जाट निवासी धर्मपुरा मेहलू ने रिपोर्ट देकर बताया कि 16 नवंबर 2020 को उसके मोबाइल नंबर पर रात के 11 बजे पंजाब से दीपक कुमार का फोन आया. उसने तांत्रिक क्रिया से घर में सुख-शांति और समस्याओं को दूर करने एवं घर में बरकत और परिवार सदस्यों के नौकरी लगने की बात की. इसके अगले दिन दीपक कुमार ने फिर तंत्र करने के लिए राशि मांगी. इस तरह कुल 2 लाख 74 हजार रुपए आरोपी ने उसे तांत्रिक विद्या से नुकसान के डर से डरा कर हड़प लिए है. आरोपी दीपक कुमार सोशल मीडिया पर श्री गणेश ज्योतिष केंद्र नाम से अकाउंट चलाता था. इसके लिए लोगों को लिखता था कि अपनी जन्म तारीख भेजें और घर बैठे परेशानियों का समाधान करवाएं. इसके बाद कुछ लोग झांसे में आकर उसके मोबाइल नंबर पर अपनी समस्या लिख कर भेज देते थे. इसके बाद वो अपनी तंत्र-विद्या, पूजा-पाठ के नाम पर ठगी शुरू करता था और जब लोग पूरी तरह से फंस जाते थे तो उनसे रुपए की डिमांड करता था. अगर रुपए नहीं देते तो उन्हें कॉल करके घर में परिवार सदस्य के मौत होने या बड़ा नुकसान होने का डर दिखाता था.गुड़ामालानी थानाधिकारी मूलाराम चौधरी के मुताबिक, पंजाब के जालंधर निवासी पंडित दीपक कुमार पुत्र सुंदरलाल को गुड़ामालानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पंजाब के बस्ती दानिशमंद सतनाम नगर जालंधर में रहता था. सोशल मीडिया पर तंत्र-विद्या के विज्ञापन दिखाकर लोगों को उनके घर में सुख-शांति और बरकत होने का लालच देकर पहले झांसे में फंसाता और फिर उसी तंत्र विद्या से घर में नुकसान को लेकर डराता था।


टिप्पणियाँ