करणघाटी में पिडित खुमचंद के परिवार की मदद के लिए आगे आईं निशुल्क मिशन 30 कोचिंग सेंटर कुशलगढ की टीम 6000 रुपए नकद आर्थिक सहायता देकर ढांढस बंधाया

 बांसवाड़ा राजस्थान ब्यूरो जनतंत्र की आवाज जगदीश चावडा

करणघाटी  में पिडित खुमचंद के परिवार की मदद के लिए आगे आईं निशुल्क मिशन 30  कोचिंग सेंटर कुशलगढ की टीम 

6000 रुपए नकद आर्थिक सहायता देकर ढांढस बंधाया



बांसवाड़ा जिले के पुलिस थाना पाटन घाटा क्षेत्र के करण घाटी में आग लगने से 15 क्विंटल गेहूं की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई थी जिसको लेकर गरीब और पिडित खुमचंद के परिवार के लिए 

निशुल्क मिशन 30 कोचिंग सेंटर ने मदद करने की मुहिम चलाई

 टीम के साथियों ने मिलकर कुल राशि 6000 ₹ पीड़ित परिवारों के लिए मदद की

ज्ञात रहे मिशन 30 कोचिंग सेंटर ने निःशुल्क अध्यापन के साथ-साथ पहले भी गुजरात हादसे के लिए काफी राशि एकत्रित कर सहयोग दिया था

अभी निशुल्क 30 कोचिंग सेंटर   कुशलगढ़ की टीम जिनमें

 डॉ प्रवीण कुमार कटारा,हरीसिंह जी खड़िया,हकर चंद अमलियार , राकेश देवदा, भरत मईडा, दिनेश डामोर, सेवालाल डामोर,भानु प्रताप डामोर, लालाराम बारिया,शंभू सिंह डामोर ,चिमन लाल डामोर, कैलाश बारिया, महेंद्र सिंह मईडा,करणसिंह अड्,मणिलाल निलेश डामोर आदि उपस्थित रहे।

फोटो पाटन थाना क्षेत्र के करणघाटी में गरीब खुमचंद के गेहूं फसल आग से राख होने के बाद नकद आर्थिक सहायता देने पहुंची मिशन 30 टीम

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र