जयपुर के गोविंदपुरा स्थित चल नगर मैं एक प्लाट के दो जगह होने के समाचार है तथा एक प्लाट को उक्त मालिक द्वारा बेच भी दिया गया है तथा बेचे गए अवैध प्लॉट पर निर्माण कार्य दुकान निर्माण जारी है जबकि उक्त प्लाट मालिक पर फर्जी पट्टा है तथा जेडीए व नगर निगम से कोई भी परमीशन नहीं ले रखी है और निर्माण कार्य वे धड़ल्ले से जारी है बताया जाता है कि चल नगर गोविंदपुरा करधनी थाने के सामने वाली गली मैं प्लॉट नंबर d-28 के नाम पट्टा जारी है तथा उक्त मकान मालिक द्वारा a28 का बेचैन कर फर्जी पट्टा बनाकर बेच दिया गया है तथा अब उक्त प्लाट नंबर ए 28 मैं बिना जेडीए सुकृति के निर्माण कार्य जारी है जोकि कमर्शियल गतिविधि के अनुरूप हो रहा है यहां तीन दुकान बनाकर बेचैन करने की साजिश रची जा रही है जोकि एक फर्जी तरीके से बनाई जा रही है अगर शीघ्र ही जेडीए प्रशासन द्वारा उक्त प्लाट पर कार्रवाई नहीं की गई तो कोई आमजन को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है
एक प्लाट के दो पट्टे असली प्लाट निर्माणाधीन फर्जी प्लाट पर निर्माण कार्य बेधड़क जारी