समस्त स्टाफ को पुरस्कार देकर एडवोकेट अभिषेक शर्मा पचलंगी द्वारा सम्मानित किया

 आज दिनांक 9 मार्च 2021 को राजकीय माध्यमिक विद्यालय खातीयो  की ढाणी  जडाया नगर  तहसील उदयपुरवाटी मे वार्षिक उत्सव प्रोग्राम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री कालूराम जी रेगर प्रधानाध्यापक श्री दानाराम जी सैनी गुरु जन श्री गोपाल जी मीणा ओम प्रकाश जी एवं अमित जी के सानिध्य में प्रतिभावान एवं प्रोग्राम में भाग लेने वाले समस्त विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ को पुरस्कार देकर एडवोकेट अभिषेक शर्मा पचलंगी द्वारा सम्मानित किया


गया

टिप्पणियाँ