दूदू जयपुर जिले के दूदूपुलिस उप अधीक्षक अनीता मीणा ने जब से कार्य संभाला है तब से क्षेत्र के अपराधिक केश में कमी आई है तथा अपराधिक घटनाओं पर भी अंकुश लगा है वह अपराधियों में भय का वातावरण भी देखने को मिला है बताया जाता है कि दूदू पुलिस उप अधीक्षक के पदभार ग्रहण करने के बाद में से ही क्षेत्र में पुलिस कार्यप्रणाली वह पुलिस थानों में भी काफी बदलाव सा हुआ है जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के कई लोगों ने दूदू पुलिस उप अधीक्षक की सराहना भी की गई है पुलिस उप अधीक्षक अनीता मीणा आमजन परिवादी ओ की समस्या का समाधान करने में तत्पर रहती हैं चाहे वह वर्दी में हो चाहे बिना वर्दी के भी कार्य बखूबी से अंजाम देती है
आमजन के लिए हमेशा तत्पर पुलिस उप अधीक्षक अनीता मीणा