सत्ता मे आने के बाद बेरोजगार युवाओं को भुल गये नेता

 

बेरोजगार युवाओं ने ऊर्जा मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा,बेरोजगार युवाओं ने फैसला लिया,सरकार बेरोजगारो की मांगौ पर अमल नही करती तो उपचुनाव के साथ,प्रधान, जिला प्रमुख के आगामी चुनाव मे सरकार के खिलाफ वोट करने की अपील बेरोजगार युवा आम जनता से करेंगे,बेरोजगार युवाओं ने विधानसभा चुनाव 2018 मे सरकार को समर्थन भी किया लेकिन सत्ता मे आने के बाद बेरोजगार युवाओं को भुल गये नेता


 कोटा - 6 मार्च 2021

ऊर्जा मंत्री के द्वारा दिये बयान को लेकर बेरोजगारो मे काफी नाराजगी दिखी बेरोजगार युवाओं ने जिला कलेक्टरी मे सैकड़ों की सख्या मे पहुंच कर ऊर्जा मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा,राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के जिला अध्यक्ष मनोज धलवासिया के नेतृत्व प्रर्दशन किया। ऊर्जा मंत्री के साथ सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल बेरोजगार युवाओं खडे किये।और प्रर्दशन मे नाराजगी  सरकार के खिलाफ देखने को मिली,बेरोजगार युवाओं को उम्मीद थी की भर्तियां जल्द होगी,

लेकिन सरकार ने जो वादे किए उन्हें पुरा करने के बजाए,मुख्यमंत्री के विशवास पात्र मंत्री विधानसभा 2019 बजट धोषणा को ही नकार दिया। साथ ही

 बेरोजगार युवाओं की समस्या को लेकर बनी कमेटी मे ऊर्जा मंत्री बी.डी.कल्ला से बेरोजगार युवाओं को उम्मीद की ऊर्जा विभाग मे टेक्निकल हेल्पर के 6000 पदो पर धोषणा हुई। जल्द विज्ञप्ति जारी होगी लेकिन खुद मंत्री के विभाग मे दो साल बाद भी भर्ती प्रक्रिया नही होना।

 साथ ही बेरोजगार युवाओं की समस्या को लेकर बनी कमेटी मे कल्ला ने तकनीकी सहायक भर्ती की धोषणा नही करने जैसा बयान दिये जिसे देखते हुये बेरोजगार युवाओं ने जिला कलेक्टरी पर प्रर्दशन किया और मांग की ऊर्जा मंत्री अपना बयान वापस ले और   6000 पदो पर टेक्निकल हेल्पर भर्ती की विज्ञप्ति,आयु सीमा छुट,भर्ती परीक्षा आफलाइन हो,परीक्षा पैर्टन  2013 के साथ विज्ञप्ति जल्द जारी करने की मांग ऊर्जा मंत्री के साथ मुख्यमंत्री से की और बेरोजगार युवाओं ने कहा की विधानसभा मे मुख्यमंत्री ने बजट भाषण मे भर्तियों की धोषणा की अब सरकार अपने किये वादो को पुरा करे,और बेरोजगार युवाओं की समस्या का निस्तारण जल्द से जल्द करे

टिप्पणियाँ