सीता कड़ेला निम्बाड़ा को भीलवाड़ा में सम्मानित किया गया....
✍️ दिनेश मेघवाल
रानी! प्रकृति कार्यशाला भीलवाड़ा के तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमे 11 जिलो की महिलाओ ने भाग लिया विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली अन्य जिलों की 21 महिलाओं को जिला कलेक्टर भीलवाड़ा शिव प्रकाश नकाते व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा के कर कमलों से सम्मानित किया गया पाली जिले की 3 महिलाओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें रानी उपखण्ड के निम्बाड़ा गाँव की बेटी सीता कड़ेला को शामलत संसाधनों के रखरखाव उनका उपयोग सर्वधन विकास एवं प्रकृति बचाओ को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित होने पर परिवार समाज गाँव एवं जिले का नाम रौशन किया निम्बाड़ा ग्राम पंचायत के उप सरपंच बलवंत सिंह राजपुरोहित, चुन्नीलाल वागोना, रमेश राणावत, पुनाराम देवासी, आनन्द प्रसाद गर्ग, मानाराम कटारिया, दिनेश कुमार परमार, अशोक कड़ेला, भँवर कटारिया, मांगीलाल जोगसन, नरपत कड़ेला तथा क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर की इस मौके पर डिम्पल कुमारी,कैलाश शर्मा, उमेश कुमार, शान्तनु सिन्हा,कोकिला, सरस डेयरी के सदस्य, एवं F.E.S.संस्था के सदस्य मौजूद रहे ।