आनंदपुरी क्षेत्र के ओबला में हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिरा, बड़ा हादसा होने टला


 आनंदपुरी क्षेत्र के ओबला में हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिरा, बड़ा हादसा होने टला

आनंदपुरी बांसवाड़ा जनतंत्र की आवाज की रिपोर्टर राजदीप सिंह छाजा

आनंदपुरी पंचायत समिति के ओबला पंचायत के कहवाडा शनिवार को सुबह बजे 11kw बिजली लाइन का तार टूट कर गिर गया।गनीमत रही की सुबह होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।घटना के बाद ओबला पंचायत के सभी गांवों बिजली सप्लाई बंद होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी हुई।आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि बिजली लाइन तार टूटकर गिरने की सुचनादेने के बाद भी डिस्काँम कार्यालय से कार्मिक नहीं आया है ।शाम तक लाइन ठीक नहीं होने के करने कारण ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए डिस्काँम कार्यालय आनंदपुरी मे ग्रामीण ने लिखित शिकायत दर्ज कराई।ग्रामीणों ने कहा गया है कि 14मार्च तक सप्लाई चालू नहीं कि तो 15मार्च को धरना प्रदर्शन कर दाहोद मार्ग जाम किया जाएगा।क्षेत्र आए दिन बिजली तार टूटने की घटनाएं हो रही।दो दिन पहले कांगलिया गांव में बिजली लाइन फाल्ट होने के कारण आग लग गई थी।इस दौरान सरपंच वीरसिंह कटारा, सोहनलाल, मन्जुला देवी वार्ड पंच, नरेश, हरिप्रसाद, माला वार्ड पंच, महेश चन्द्र,हर्षिला वार्ड पंच, ललित, कान्तिलाल, धमा, खेमराज, सुशील आदि ग्रामीण मोजूद थे

टिप्पणियाँ