जिले सहित देहात की ग्राम पंचायतों में समन्वय बैठक

 बांसवाड़ा राजस्थान ब्यूरो जनतंत्र की आवाज

जिले सहित देहात की ग्राम पंचायतों में समन्वय बैठक



कोविड टीकाकरण सहित बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतने के साथ आमजन को जागरूक करने का आह्वान

बांसवाड़ा जिले पंचायत समिति क्षेत्र सहित देहात की विभिन्न पंचायत समिति क्षेत्र की ग्रामपंचायतों में शासन प्रशासन से जुड़े कार्मिको की संयुक्त समन्वय बेठक का आयोजन कुशलगढ़ क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर किया गया जिसमें 45 वर्ष से 60 वर्ष और अधिक की उम्र वाले बुजुर्गों को कोविड -19 वैक्सीनेशन के तहत टीकाकरण करवाने प्रेरित करने दोनों डोज टीकाकरण करवाने सहित बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर घर और गांवों में सावधानी बरतने के लिए जागरुकता लाने पर चर्चा की गयी घाटा क्षेत्र की एमपी सीमावर्ती नवगठित ग्रामपंचायत भंवरदा स्कुल परिसर मे आयोजित समन्वय बैठक में पंचायत सरपंच तेरसिंह भाई सारेल ने मौजुद वार्डपंच जागरूक ग्रामीण आंगनवाडी कार्यकर्त्ताओं को आग्रह किया कि पंचायत क्षेत्र में टीकाकरण से कोई वंचित नहीं रहे  बैठक में वार्डपंच मुन्ना,रामा भाई,शिक्षक दिनेश खत्री ,आंगनवाडी कार्यकर्ता सुभद्रा चावडा,ललिता मईडा,कमला सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

फोटो भंवरदा में समन्वय बैठक मे संबोधित करते सरपंच तेरसिंह भाई

टिप्पणियाँ