कुशलगढ़ बांसवाड़ा से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा
कुशलगढ से घर लौटने के दौरान बाइक बबूल के पेड़ से टकराई
दो युवकों की मौत,एक गंभीर घायल
कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के कलिजंरा भरतगढ़ मार्ग पर हुआ हादसा
कुशलगढ़ से अपने घर की और बाइक से जाते समय थाना क्षेत्र के कलिंजरा भरतगढ़ मार्ग पर संतुलन बिगड़ने से बाइक बबूल के पेड़ से टकरा जाने से दो युवकों की मौके पर मौत हो गई वहि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है मिली जानकारी अनुसार कमलेश पिता भुरजी निनामा उम्र 22 वर्ष निवासी हिण्डोलिया चारण, अमरसिंह पिता सुन्दर कटारा उम्र 23 वर्ष तथा रमेश पिता भूरजी निनामा उम्र 24 वर्ष निवासी हिण्डोलिया चारण एक बाइक पर कुशलगढ़ से हिण्डोलिया चारण घर की और जा रहे थे घटना बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे करीब की है जहां कलिजंरा भरतगढ़ मार्ग पर बाइक का संतुलन बिगड़ने से बबूल के पेड़ से टकरा गई जहां कमलेश और अमरसिंह की मौके पर मौत हो गई वहि मृतक कमलेश के भाई रमेश की हालत गंभीर होने पर सूचना पर मौके पर पहुंची कुशलगढ़ थाना पुलिस ने बांसवाड़ा एमजी भिजवाया वहिं दोनों मृतक युवकों के शव को कुशलगढ़ मोर्चरी में रखवाने की कार्रवाई की।