समाजसेवी प्रदीप गुप्ता ने अग्निपीड़ितों की मदद साथ ही तहसील प्रशासन से भी मदद का दिया आश्वासन।

 समाजसेवी प्रदीप गुप्ता ने अग्निपीड़ितों की मदद साथ ही तहसील प्रशासन से भी मदद का दिया आश्वासन।






लखीमपुर खीरी:-





जनपद खीरी के क्षेत्र निघासन के

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गरीब की झोपड़ी जलने पर नजदीक आने की भी नही सोचते उनके दुखो को भी साझा करने की जिम्मेदारी भी नही उठाते वहीं निघासन के चुनिंदा समाजसेवी प्राकृतिक आपदा से बर्बाद लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते है। निघासन के पड़ोस के गांव राजाराम पुरवा में बीते सोमवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई थी जिसमे दो घर जलकर खाक हो गए थे पीड़ित परिवारों की मदद के लिए अभी तक कोई   जनप्रतिनिधि सामने आकर सहयोग नही किया लेकिन कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारी  समाजसेवी प्रदीप गुप्ता ने अग्निपीड़ितों की मदद करने उनके गांव पहुचे ।उन्होंने अग्निपीड़ित परिवारों को रोजमर्रा उपयोगी सामान से सुसज्जित राशन किट सहित कपड़े भी दिए और आग से जले दोनो परिवारों को आर्थिक मदद के रूप में दो हजार रुपए भी दिए । इस विपदा में साथ देने वाले इन समाजसेवियों की सराहना राजाराम पुरवा के ग्रामीण करते नही थक रहे। इस दौरान समाजसेवी प्रदीप गुप्ता के साथ सनी चानी, रामू विश्वकर्मा, ग्रामीण आदि लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ