कुशलगढ़ पंचायत समिति के राउप्रावि गल्धर स्कुल की पहल स्कुल की दो एकड़ जमीन में नान कमांड इलाके में फैला दी हरे भरे पेड़ों की हरियाली


 बांसवाड़ा राजस्थान से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश 

पर्यावरण सरंक्षण के लिए सरकारी स्कुल के बालकों और स्टाफ का जोश, जूनून और जज्बा

कुशलगढ़ पंचायत समिति के राउप्रावि गल्धर स्कुल की पहल

स्कुल की दो एकड़ जमीन में नान कमांड इलाके में फैला दी हरे भरे पेड़ों की हरियाली



अध्यापक स्वयं के खर्च पर टैंकर मंगाकर सींचते हैं सूखी जड़ें

यूं तो हर कोई किसी का मददगार बनकर समाजसेवा और हरसंभव मदद करते हैं यही मानव धर्म है लेकिन बात प्रकृति और पर्यावरण कि की जाए जो संसार के हर इंसान के लिए पल पल की श्वास देते हैं उनकी सुरक्षा एवं संवर्धन करना प्रत्येक मानव का धर्म है और जहां सरकारी स्कूल की बात आए तो अध्यापक समय से आते नहीं बच्चों को कुछ पढ़ाते नहीं ऐसे समाचार और खबरें आये दिन देखने और पढ़ने मिलती है लेकिन राजस्थान प्रदेश के अंतिम दक्षिणी छोर जिला बांसवाड़ा की गुजरात एमपी सीमावर्ती पंचायत समिति कुशलगढ़ के नान कमांड खेड़ा धरती की ग्राम पंचायत बावड़ी निनामा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के युवा संस्था प्रधान लालाराम बारिया की अगुवाई में दस के स्टाफ ने पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल कायम करते हुए जागरूकता का संदेश दिया है यहां बता दें कि उक्त सरकारी स्कूल में कक्षा एक से आठ तक कुल 184 बालकों का नामांकन है जहां स्कुल के नाम दो एकड़ के करीब जमीन होकर चारदीवारी युक्त है जहां स्कुल स्टाफ और बालकों ने गत अगस्त माह 2020  में 74 पौधे विभिन्न प्रजाति के जिनमें नीम, गुलमोहर,शीशम,नीबुं,अनार,कनेर,महुआ सहित अन्य प्रजाति के पौधे रोपे वहिं गत दो दिनों में इन्ही प्रजाति के 100 पौधे रोपने का लक्ष्य लिया जिसमें सहयोग में एल एन टी कंपनी ने भी दिलचस्पी दिखाई जहां दो ही दिन में 100 पौधे लगाकर परिसर में कुल पौधों की संख्या 174 हो गयी और सारे पौधे जीवंत है और बड़ी बात यह है कि स्टाफ स्वयं के अंशदान पर नान कमांड इलाके में पौधे की सुखी जड़ें सींचने पानी के टैंकर माह में दो बार मंगाते हैं पौधे लगाने और देखरेख और सिंचाई में बालक बालिकाएं भी पिछे नहीं है इस पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के पुनित और पावन कार्य में स्टाफ में पूर्व में कार्य कर चुके स्थानिय वर्तमान में आमलीपाडा में प्रधानाध्यापक समाजसेवी स्वर्गीय सुखराम निनामा के सुपुत्र कैलाश निनामा सहित राउप्रावि गल्धर के स्टाफ शिवराज चौधरी, जयपालसिंह विश्नोई,सवेसिंह डोडियार,मेगजी निनामा,मांगुसिंह गुर्जर,सुभाष कटारा,रणजीत डामोर, जयंतीलाल, शंभुसिंह चारेल आदि का सराहनीय योगदान है।

फोटौ कुशलगढ़ पंचायत समिति के नान कमांड घाटा क्षेत्र राउप्रावि में हरे पेड़ पौधे लगाकर सिंचित करते स्टाफ और बालक

टिप्पणियाँ