समाजसेवी स्व श्री प्रभात जी चाहर की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

 दशरथ सिंह।         




 स माजसेवी स्व श्री प्रभात जी चाहर की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन


कालाडेरा में स्व श्री प्रभात चाहर की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें  अशोक शर्मा सरपंच कालाडेरा भी पहुंच कर रक्त दाताओं का हौसला अफजाई की व चाहर के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि वह किसी परिचय के मोहताज नहीं थे उनको गरीब और असहाय लोग भगवान स्वरूप मसीहा मानते थे लोगों के दिलों पर उनकी अमिट छाप बनी हुई है उनको लोग इसी प्रकार याद रखने के लिए उनकी जो जीवन रहते हैं प्रेरणा थी कि हमें जीवन में लोगों की भलाई करनी चाहिए उसी का उनके चाहने वालों ने रक्तदान शिविर लगाकर उनकी यादों को याद किया जाएगा उनकी लोगों में इतनी आस्था थी कि उनकी कहीं बात लोगों के लिए लोहे की लकीर वाली कहावत मानी जाती थी उनकी मुंह पर बोलने वाली बात लोगों को भी काफी पसंद थी उनकी सोच थी सादा जीवन उच्च विचार वाली उनका मानना था जब तक जीवन है तब तक हम एक दूसरे के सुख दुख में किसी ना किसी प्रकार काम आये इसी का अनुसरण उनके चाहने वालों ने भी किया है जैसे रक्तदान महादान वाली कहावत चरितार्थ की वही उनके भांजे रामकरण चांदीवाल (सरपंच कुड़ियों) का बास और संजय चांदीवाल( संगठन मंत्री , रालोपा) जो प्रभात जी चाहर को अपना राजनीतिक गुरु व प्रेरणा स्रोत मानते हैं उन्होंने रुंधे गले से उनके बारे में बताया कि वह एक ऐसे इंसान थे जिनकी कभी हार ना मानने वाली अदा हंसमुख मिजाज सभी के दिलों पर राज करने वाले मृदुभाषी इंसान थे  इसी बीच राजकीय आर एल सहरिया कॉलेज से भूतपूर्व अध्यक्ष छुट्टन यादव और अरविंद यादव ने भी अपने विचार रखे कि उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला वहीं आयोजन कृताओ मैं आरएलपी से संगठन मंत्री संजय चांदीवाल ने भी अपने उद्बोधन में युवाओं को संदेश दिया कि ऐसे आयोजन में युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए यह एक सामाजिक कार्य हैं और हम युवाओं की भागीदारी भी इसमें अहम होनी चाहिए युवा नेता शंकरलाल ने भी कहा कि चोमू क्षेत्र रक्तदान शिविर आयोजन करवाने वाला राजस्थान में प्रथम क्षेत्र है रक्तदान से हम किसी का जीवन बचा कर उसका ही नहीं अपितु हम उस परिवार को भी जीवन प्रदान कर रहे हैं जिसका वह पालनहार है वहीं समाजसेवी सीताराम जी सांमरिया ने भी बताया कि पृभात जी चाहर ने मानव हित के लिए अनेक कार्य किए हैं जिनको याद किया जाएगा इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरवेंन्दर सिंह थानाधिकारी कालाडेरा ने भी अपने विचार रखे और कहा रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है रक्तदान करके आप किसी के घर के चिराग को नया जीवन प्रदान कर सकते हैं और रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों के बारे में लोगों को जागरूक किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अशोक शर्मा सरपंच कालाडेरा कजोड़ मल चाहर जीएसएस अध्यक्ष बंशीधर चाहर वार्ड पंच हेमाराम जी चौधरी एडवोकेट सुरेश सेन बाबूलाल बगवाड़िया सीएम ओला महावीर जी जैन लालचंद शर्मा हाजी सिराजुद्दीन भूराराम उज्जैनिया शांवर वर्मा (बिल्डर)आदि मौजूद रहे आयोजन कृताओ ने रक्तदाताओं को  याद स्वरूप तस्वीर और जीवन रक्षक रुपी हेलमेट देकर  सम्मान किया गया आए हुए अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया आयोजन कृताओ  मैं सांवरमल चाहर( सुपुत्र )रामकरण चांदीवाल सरपंच (कुड़ियों का बास) देवीलाल ओला(समाजसेवी )सुभाष कुमार चाहर कृष्णपाल सेपट (समाजसेवी) संजय चांदीवाल (संगठन मंत्री आरएलपी) राजकुमार औला शांवर बुरी (समाजसेवी)आदि मौजूद रहे  समाचार लिखे जाने तक 119 यूनिट रक्त संग्रह हो चुका था

टिप्पणियाँ