आनंदपुरी में विश्व क्षय दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई

 आनंदपुरी में विश्व क्षय दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई



बांसवाड़ा आनंदपुरी जनतंत्र की आवाज रिपोर्ट राजदीप सिंह छाजा

आनंदपुरी उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को विश्व क्षय दिवस पर जागरूकता तथा पोस्टर रैली निकाली गई।बीसीएमओ डाँ. देवेंद्र डामोर, डाँक्टर मोहित जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जिसमें आशा सहयोगियों ने कस्बे में नारे लगाकर विभिन्न मार्गों से होते हुए सीएचसी पर पहुंची।कार्यशाला में टीबी रोग के प्रति जागरूकता कर उपचार तथा बचाव के बारे में जानकारी दी।इस कार्यक्रम में डाँक्टर दिनेश भाबोर, डाँ.अमित सिंह, डाँ.गणेश डामोर, डाँ.विनोद डामोर खाँट, डाँ.लोकेश डामोर,स्वच्छ कोर्डिनेटर सुरेश बामनिया, कमला पटेल, सविता रावल, जगपाल सिंह,कृष्पल निनामा आदि मोजूद थे।संचालन विपुल जोशी ने किया।

टिप्पणियाँ