छाजा में प्लम्बर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

 छाजा में प्लम्बर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन 


आनंदपुरी बांसवाड़ा जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर राजदीप सिंह छाजा

आनंदपुरी पंचायत समिति छाजा पंचायत में राजीव गांधी केन्द्र पर स्किल्स डवलपमेंट प्रोग्राम के तहत जल जीवन मिशन के तहत प्लम्बर का समापन बुधवार को हुआ।कार्यशाला में आनंदपुरी क्षेत्र आये प्लम्बर के तीन ग्रुप बनाकर जिसमें एक ग्रुप 30जने इस तरह 90 जनों को परिक्षण देकर प्रमाणपत्र जारी किए गए। कार्यशाला में आनंदपुरी क्षेत्र अलग अलग पंचायतों के युवाओं व युवती ने भाग लिया।कार्यशाला ब्लॉक कांडिनेटर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि परिक्षण के बाद प्राप्त हुए प्रमाणपत्र की महत्ता एवं परिक्षण होने के बाद कौषल युक्त रोजगार प्राप्त होने की सम्भावनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए। तथा 90 प्लम्बर को प्रमाण पत्र दिए।इस दौरान सरपंच गीता देवी देवतरा,उप सरपंच आलोक सिंह चौहान,भगवत प्रसाद सैनी वह वार्ड पंच भी मोजूद थे

टिप्पणियाँ