राजपुरोहित ने दो लाख रुपए से भरा बैग लोटा कर दिया ईमानदारी का परिचय

 राजपुरोहित ने दो लाख रुपए से भरा बैग लोटा कर दिया ईमानदारी का परिचय




जालौर। एल आई सी ऑफिस में  शाखा के अभिकर्ता श्री सुमेरसिंह राजपुरोहित द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए शाखा के द्वार के पास लावारिस हालत में थैली में पड़े दो लाख रूपये (200000/-) नकद शाखा प्रबंधक महोदय को सौप कर ईमानदारी का परिचय दिया। पूछताछ करने पर यह धनराशि आहोर स्थित अभिकर्ता श्री लालाराम देवासी की थी। राजपुरोहित द्वारा इस ईमानदारी का परिचय देने पर संपूर्ण शाखा परिवार की ओर से शाखा प्रबंधक महोदय श्री मदनलाल लुहार ए डी ओ श्री मोहन लाल कच्छवाह , सहायक शाखा एवं प्रबंधक श्री दिनेश चौहान ने राजपुरोहित को गुलदस्ता व चांदी का सिक्का भेंट कर समानित किया।

टिप्पणियाँ