बांसवाड़ा राजस्थान ब्यूरो जनतंत्र की आवाज जगदीश चावडा
पाटन थाना क्षेत्र के छोटी सरवा में शराबी अधेड़ की मौत से हत्या का संदेह गहराया
फिलहाल मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर पीएम कराया।
रविवार रात को शराब के नशे में घर लोटने और दरवाजा खोलने के दौरान सिर पर चोट लगने का हवाला पुलिस को परिजनों ने दिया
जिले के एमपी सीमावर्ती पुलिस थाना पाटन क्षेत्र के कस्बा छोटी सरवा में रविवार रात्रि को शराब के आदी अधेड़ की मौत होने का मामला सामने आया है पुलिस सुत्रो और परिजनों द्वारा पाटन पुलिस को दी जानकारी अनुसार हकरू पुत्र पुंजा डामोर उम्र करीब 45 वर्ष शराब का आदी होकर उसकी पत्नि करीब पन्द्रह साल पहले किसी के साथ नातरे चली गई जहां हकरू के दो बेटे हैं जिसमें एक मनोरोगी है छोटा बेटा गुजरात में मजदूरी पर गया हुआ है ऐसे में रविवार देर रात को हकरू शराब के नशे में घर आया तथा जोर से दरवाजा खोलने पर दरवाजा दिवार से टकराकर सीर पर लगा जिससे हकरू अचेत हो गया जिसे करीब एक घंटे बाद उसकी मां ने चौखट के अन्दर औंधे मुंह लहुलुहान अवस्था में देखा तथा चिल्लाई वहिं पाटन पुलिस को रविवार सुबह साढै नौ बजे छोटी सरवा में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिलने पर थानाधिकारी रमेश मीणा मय जाप्ता पहुंचे तथा घटनास्थल देखने के बाद संदेहास्पद स्थिति पर मृतक हकरू की अंतिम शव यात्रा को रूकवाकर मौके से सारे साक्ष्य लेकर फोटोग्राफी कराई तथा परिजनों से विस्तार से जानकारी ली जहां मृतक के पिता पुंजा ने मर्ग दर्ज कराया इसके बाद पुलिस शव को बांसवाड़ा एमजी ले गयी तथा शाम को पीएम के बाद हकरु का शव परिजनों को सौंपा जहां रविवार देर शाम को अंतिम संस्कार किया गया यहां बता दें कि कुछ दिन पूर्व हकरू का शराब के नशे में झगड़ा होकर मारपीट हुई जिसमें उसके माथे और शरीर पर पट्टिया बंधी होना पाया गया तथा सिर पर गहरा घांव होकर अधिक खून बहने से रविवार रात को ही घर में मौत होना सामने आया पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर फिलहाल मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।
फोटो पाटन थाना क्षेत्र के छोटी सरवा में अधेड़ हकरू की रविवार को मौत के बाद सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाधिकारी परिजनों से जानकारी जुटाते
मौके पर साक्ष्य जमा करते पुलिसकर्मी