,, सूरत पुलिस थाना सचिन लापता साक्षी उपाध्याय को ढूंढने में नाकाम

 सूरत के सचिन पुलिस थाना जीआईडीसी मैं दर्ज साक्षी उपाध्याय पुत्री सीमा उपाध्याय द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट पर पुलिस थाना सचिन जी आई द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है ना ही घर से फरार साक्षी उपाध्याय को ढूंढने में कोई भी कारगर कदम नहीं उठाए गए हैं जबकि आज रिपोर्ट को 9 दिन हो गए हैं इस संबंध में सचिन पुलिस थाना द्वारा कोई भी अनुसाधन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है जबकि गाने वाले का फोटो परिवादी द्वारा पुलिस थाना सचिन को दे दिया गया है तथा समाचार पत्र में भी भगाने वाले का फोटो प्रकाशित हो चुका है इतना सब कुछ होने के बाद में पुलिस थाना सचिन आंख मूंदकर बैठी हुई है


टिप्पणियाँ