फाइनेंस कंपनी के कार्मिक की आंखों में मिर्ची डालकर 1.32 लाख रुपए लूटे

 फाइनेंस कंपनी के कार्मिक की आंखों में मिर्ची डालकर 1.32 लाख रुपए लूटे

बांसवाड़ा आनंदपुरी जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर राजदीप सिंह छाजा

आनंदपुरी थाना क्षेत्र के बोराखंडी गांव के पास मुख्य मार्ग पर शुक्रवार दोपहर को अज्ञात बदमाश एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की आखों में मिर्ची डाल उसके पास से 1लाख 31हजार 252 रुपए लूटकर फरार हो गए।कंपनी के ब्रांच मैनेजर बनवारीलाल मीणा ने शनिवार को आनंदपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।जानकारी के अनुसार कमल फिनकेप प्रा.लि.फाइनेंस कंपनी का कार्मिक शुक्रवार को शेरगढ़, डाबड़ी, चेलकारी, बेडाऊ एवं परवानी आदि गावों से महिला समूह की63 सदस्यों से संग्रहित किश्त की राशि 1 लाख 31हजार 252 रुपए बैग में रखकर बागीदौरा ब्रांच आ रहा था।इसी दौरान बोराखंडी मेन रोड पर अज्ञात बदमाशों ने कार्मिक की बाइक को ओवरटेक कर उसकी आखों में मिर्ची डालकर रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।वारदात की जानकारी कार्मिक मुकेश ने ब्रांच मैनेजर बनवारीलाल मीणा को दी।सीआई कपिल पाटीदार ने बताया की लुट कि वारदात की सूचना मिलते ही आनंदपुरी थाना पुलिस ने वारदात स्थल का मौका मुआयना किया और आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की।ब्रांच मैनेजर बनवारीलाल मीणा ने शनिवार को पीड़ित मुकेश को लेकर थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया।

टिप्पणियाँ