प्री रीट का मेगा आयोजन 1500 विधार्थियों ने एक साथ दी परीक्षा

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा

प्री रीट का मेगा आयोजन 1500 विधार्थियों ने एक साथ दी परीक्षा




निःशुल्क कोचिंग भील समग्र विकास परिषद कुशलगढ़ की टीम द्वारा तैयार पेपर प्री REET का आयोजन संभाग के दस प्रमुख तहसील व जिला मुख्यालय में हुआ जिसमें प्रतापगढ़ में बंटी गोगन आर सी पाण्डोर एंड टीम ,बांसवाड़ा जिला मुख्यालय के एकलव्य कोचिंग संस्थान में भरत गायरी, राजेश दामा एंड टीम, आनंदपुरी में सुषमा वडेरा, सुभाष चनाना एंड टीम,परतापुर के अंबेडकर सेवा संस्थान में रीना पारगी, भावेश यादव एंड टीम,बागीदोरा में सुभाष कटारा, लक्ष्मण अड़, विनोद डामोर एंड टीम, घाटोल के मीणा सेवा संस्थान में प्रभुलाल बुझ,रुपलाल माल व देवीलाल निनामा एंड टीम, सज्जनगढ़ में सुमित चरपोटा, पवन गगरासिया नगीन मईडा एंड टीम, बड़ौदिया के प्रार्थना सेवा संस्थान में दिलीप गरासिया, चिराग स्वर्णकार एंड टीम, माय मिशन उदयपुर में संजय लूणावत, शुभम जैन के निर्देशन में आयोजन हुआ आनंदपुरी में 85, परतापुर में 100 बांसवाड़ा में 170, बड़ौदिया में 155, कुशलगढ़ में 150, घाटोल में 330 सज्जनगढ में 55 बागीदोरा में 50 उदयपुर में 65 प्रतापगढ़ में 340 कुल 1500 अभ्यर्थियों ने लाभ लिया 

यह टेस्ट पूर्ण रूप से रीट के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखकर निःशुल्क कोचिंग की अनुभवी टीम तैयार करती है व प्रत्येक रविवार को सभी प्रमुख मुख्यालयों में छात्र व भामाशाहों के सहयोग आयोजित होता है कोरोना की गाइडलाइन की पूर्णतया पालना बकायदा अनुभवी विक्षकों की ड्यूटी लगाकर विधार्थियों को ओएमआर शीट देकर लिया गया। 

सभी प्रमुख परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा उपरांत हाथोंहाथ शीट जाँच कर परिणाम भी घोषित कर टॉप-10 व टॉप-3 को इनाम देकर सम्मानित भी किया गया व अन्य विधार्थियों का होसला बढे इस हेतु सभी को मोटिवेट भी किया गया सभी विधार्थियों में काफी उत्साह दिखा व अगले प्री रीट के आयोजन को लेकर हर विधार्थियों में चर्चा का माहौल था इधर भील समग्र विकास परिषद में संस्थान अध्यक्ष जोरजी भाई कटारा उपाध्यक्ष राज्य कर अधिकारी रतन सिंह मईडा टीम के सभी साथी सुभाष मईडा, सुभाष यादव,राकेश पारगी, विजय सिंह खड़िया,राजेश मुनिया, मोहित सिंगाडा,विजय पटेल, नरेश गणावा,दिलीप पारगी, मुकेश चनाना,कैलाश लासुण व सुखराम वसुनिया आदि ने सभी संस्थानों से हर तरह से संपर्क बनाए रखा ताकि संबंधित आयोजकों व विधार्थियों को पेपर संबंधी असुविधा न हो ।

टिप्पणियाँ