प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 280 लोगों को लगाया कोरोना वैक्सीन

 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 280 लोगों को लगाया कोरोना वैक्सीन


पाटन।निकटवर्ती ग्राम हसामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 45 व अधिक आयु के 280 पुरुष व महिलाओं को कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज स्वास्थ्य विभाग की एएनएम सुमन के द्वारा लगाई गई।इनमें से 42 लोगों को प्रथम डोज एवं 238 लोगों को द्वितीय डोज लगाई गई।बीएलओ नीलकमल स्वामी सचिन कुमार भारतीय नागरमल यादव विक्रम योग्य रामअवतार चौधरी ने टीकाकरण में सहयोग किया ।रजिस्ट्रेशन का कार्य अब्दुल वहीद द्वारा किया गया।सरपंच प्रतिनिधि राकेश सिंह तंवर और डॉक्टर सूरज यादव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। एवं अन्य लोगों ने भी सहयोग किया।

टिप्पणियाँ