उप स्वास्थ्य केंद्र धांधेला मे 70 लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीन

 उप स्वास्थ्य केंद्र धांधेला मे 70 लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीन


 पाटन (सीमा सैनी):-निकटवर्ती ग्राम धांधेला के उप स्वास्थ्य केंद्र पर 45 एवं अधिक आयु के 70 पुरुष व महिलाओं को कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज व द्वितीय डोज स्वास्थ्य विभाग की एएनएम वीना यादव एवं एएनएम सुमन यादव के द्वारा लगाई गई। बीएलओ हंसराज यादव एवं राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यापक खेमचंद शर्मा एवं अध्यापक घनश्याम सैनी के द्वारा रजिस्ट्रेशन का कार्य किया गया। एएनएम वीना ने बताया की गांव की आशा सहयोगिनी सोमवती सैनी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मनोज देवी के द्वारा भी सहयोग किया। बीएलओ हंसराज यादव ने बताया कि टीका लगाने के बाद किसी भी पुरुष व महिलाओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। सभी लोग खुशी महसूस कर रहे थे। उपसरपंच संदीप जांगिड़ ने भी लोगों को टीका लगाने के लिए जागरूक किया एवं टीका लगाने वाले पुरुष व महिलाओं को उनके घर तक पहुंचाने में सहयोग किया गया । के के सैनी राजेश सैनी अशोक सैनी रामजी लाल सैनी एवं अन्य लोगों ने भी सहयोग किया।

टिप्पणियाँ