आनंदपुरी क्षेत्र के डमझारा में फसल को पानी पिलाने को लेकर मारपीट,9 जनों के खिलाफ मामला दर्ज
आनंदपुरी उपखंड से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर राजदीप सिंह छाजा कि रिपोर्ट
आनंदपुरी थाना क्षेत्र के छाजा पंचायत के डमझारा गांव में फसल को पानी पिलाने को लेकर मारपीट मामले में 9जनों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। प्रार्थी महेश पिता धनजी ने आनंदपुरी थाने में 9 जनों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है।प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया कि 9 अप्रैल को शाम 5.30 बजे चाचा सोमा एवं भाई कमलेश दोनों अपने खेतों में मूंग की फसल को पानी पिला रहे थे तभी आरोपी दिनेश गाली गलौज करते हुए खेत में आकर मारपीट पर उतारू हो गया।इसी दौरान धना पिता लवजी हाथ में कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा और हा हल्ला होने पर इतने में बीच बचाव के लिए आई मेंग देवी पति मावजी के सिर पर कुल्हाड़ी वार कर दिया। इसके बाद कन्हैयालाल हाथ में लठ लेकर हमला कर दिया। आरोपी ने प्रार्थी के भाई तथा चाचा,दादा मावजी पिता खेमा पर हमला कर दिया ।वहीं अन्य आरोपी ने पत्थरों से हमला किया।आरोपी ने जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं जिसे मेरे परिवारों को जान माल का खतरा बना हुआ है। प्रार्थी महेश पिता धनजी ने दिनेश पिता धना, वनिता/दिनेश,कन्हैयालाल /रावजी ,सुखलाल/कन्हैयालाल , राजेश/धना ,धना/रावजी 7 बापुलाल/रावजी 8मणीदेवी/कन्हैयालाल 9 चेतन देवी/धना के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।