*सेवा संगठन* जयपुर राजस्थान एवं विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान के द्वारा नि:शुल्क कोविड वैक्सीन शिविर
का आयोजन दिनांक 28अप्रैल 2021 को एसोसिएशन भवन में किया गया कार्यक्रम संयोजक प्रदीप खेतान ने बताया इस केम्प मे 330 उद्यमी व श्रमिकों को वैक्सीनेशन करवा करवाया गया इस शिविर में काफी महिलाओं आगे आकर वैक्सीनेशन का लाभ उठाया l अत्यंत खुशी की बात है कि विश्वकर्मा क्षेत्र के उद्यमियों ने अपने श्रमिकों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया तथा उनको छुट्टी भी दी l यह केम्प अत्यंत ही सफलतापूर्वक संपन्न हुआ l
इस कैंप मे विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष ताराचंद चौधरी जी, महासचिव एमपीगुप्ता, कोषाध्यक्ष निर्मलजैन पधारे व भविष्य में भी और कैंप मे एसोसिएशन की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रदीप खेतान ने बताया की काफी एसोसिएशन के उद्यमियों ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अपना पूर्ण योगदान दिया जिसमे लहर फुटवियर के द्वारा *एन 95* मास्क वितरित किये गये।
सेवा संगठन टीम के मुनीष चौधरी, रोहित कुमावत, तुलसी सोनी, का इस केम्प को सफल बनाने में काफी सहयोग रहा।
सेवा संगठन के प्रदीप खेतान ने बताया की निकट भविष्य में जहाँ सब से अधिक श्रमिकों का आवास है उस क्षेत्र में जल्द से जल्द केम्प का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम संयोजक प्रदीप खेतान ने बताया की राजस्थान के प्रदेश संयोजक लोकेश चतुर्वेदी जी अथक प्रयासों से एवं संपूर्ण